'बिना आग नहीं उठता धुंआ', 3 कारण जिसके चलते शुभमन गिल संग सचिन की बेटी के अफेयर की खबरें हुई वायरल

2) सैम कैप्शन के साथ शेयर की थी तस्वीर: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने जुलाई में अलग-अलग फोटोज शेयर की थी लेकिन दोनों का कैप्शन एक ही था। शुभमन गिल ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा- I SPY और दोनों आंखों वाली इमोजी शेयर की। इसके बाद सारा तेंदुलकर ने भी अपनी फोटो शेयर करते हुए I SPY लिखकर दोनों आंखों वाली इमोजी शेयर की थी।
3) सारा ने दिल के साथ पोस्ट की थी शुभमन गिल की फोटो: आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए एक मैच की क्लिप सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस क्लिप में शुभमन गिल डाइव लगाने का प्रयास करते हुए दिख रहे थे। सारा ने गिल के इस वीडियो को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट की थी।