भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके शुरुआती दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा जिसमें विराट कोहला और कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे। यही वजह है अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों के वर्कलोड को संभालने के लिए बीसीसीआई तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दे रहा है। यानी अब यह दोनों ही खिलाड़ी इंदौर से राजकोट नहीं जाएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में शुभमन गिल ही वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल के बैट से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 89 की औसत से कुल 178 रन निकले हैं।
Shubman Gill and Shardul Thakur have been Rested for the third ODI At Rajkot!#INDvAUS #India #TeamIndia #ShubmanGill #SHardulThakur pic.twitter.com/mAq1GIgKmM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 25, 2023
इंदौर वनडे में भी गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन अब आगामी विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए मैनेजमेंट ने उन्हें आसाम देने का फैसला किया है। बता दें कि गिल और शार्दुल ने एशिया कप के दौरान भी टीम के लिए लगभग सभी मुकाबले खेले थे।