Advertisement

IND vs AUS ODI: शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिलेगी छुट्टी, तीसरे वनडे में होंगे भारतीय टीम में बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 25, 2023 • 11:40 AM
IND vs AUS ODI: शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिलेगी छुट्टी, तीसरे वनडे में होंगे भारतीय टीम में बड़
IND vs AUS ODI: शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिलेगी छुट्टी, तीसरे वनडे में होंगे भारतीय टीम में बड़ (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके शुरुआती दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा जिसमें विराट कोहला और कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे। यही वजह है अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ियों के वर्कलोड को संभालने के लिए बीसीसीआई तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दे रहा है। यानी अब यह दोनों ही खिलाड़ी इंदौर से राजकोट नहीं जाएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में शुभमन गिल ही वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल के बैट से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 89 की औसत से कुल 178 रन निकले हैं।

Trending


इंदौर वनडे में भी गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन अब आगामी विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए मैनेजमेंट ने उन्हें आसाम देने का फैसला किया है। बता दें कि गिल और शार्दुल ने एशिया कप के दौरान भी टीम के लिए लगभग सभी मुकाबले खेले थे।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या, यह तीनों ही खिलाड़ी वापसी करने वाले हैं। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या, और ईशान किशन या सूर्यकुमार की जगह विराट कोहली को टीम में जोड़ा जा सकता है। ऐसे में अब किन-किन खिलाड़ियों को राजकोट वनडे में बेंच पर बैठना पड़ेगा यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement