गुजरात टाइटंस के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill 5000 T20 Runs) ने रविवार (18 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के दौरान गिल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए।
गिल टी-20 में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 154 पारी में यह कारनामा विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 167 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। 143 पारी के साथ केएल राहुल इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।
मौजूदा सीजन में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 12 मैच में 60.10 की औसत से 601 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
Shubman Gill becomes the second-fastest Indian to reach 5,000 T20 runs.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
Fastest Indians to 5,000 T20 runs:
143 innings – KL Rahul
154 innings – Shubman Gill*
167 innings – Virat Kohli
173 innings – Suresh Raina pic.twitter.com/vu4qRuCL7L