गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 46 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इस अहम पारी और शानदार कप्तानी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस पारी के दौरान गिल ने मौजूदा सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए और अब उनके 11 मैच की 50.80 की औसत से 508 रन हो गए हैं। वह बतौर कप्तान आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम उम्र में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 साल 240 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इस लिस्ट में उन्होंने श्रेयस अय्यर (25 साल 340 दिन) को पीछे छोड़ा।
Shubman Gill becomes the second youngest captain to score 500+ runs in an IPL season.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 7, 2025
Youngest captains to score 500+ runs in an IPL season:
24y 186d – Virat Kohli (2013)
25y 240d – Shubman Gill (2025)*
25y 340d – Shreyas Iyer (2020)
26y 198d – Virat Kohli (2015)
27y 91d –… pic.twitter.com/0j5gTlpfIp