Advertisement

अहमदाबाद का किंग शुभमन गिल! तोड़ दिया है David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट का बन गए हैं हिस्सा

गुजरात टाइटंस के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद के मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वो एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

Advertisement
अहमदाबाद का किंग शुभमन गिल! तोड़ दिया है David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट का बन गए हैं हिस
अहमदाबाद का किंग शुभमन गिल! तोड़ दिया है David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट का बन गए हैं हिस (Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 30, 2025 • 12:13 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 9वें मुकाबले में बीते शनिवार, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच GT के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद के मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन पूरे किए और डेविड वॉर्नर (David Warner) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 30, 2025 • 12:13 PM

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में पूरे किए 1000 आईपीएल रन

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए खिलाफ 27 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के ठोकते हुए 38 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए जो कि उन्होंने सिर्फ 20 इनिंग में करके दिखाया। इसी के साथ अब वो आईपीएल के किसी एक वेन्यू पर सबसे कम इनिंग में हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर 22 इनिंग में 1000 रन ठोके थे। गौरतलब है कि इस लिस्ट में फिलहाल क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं जिन्होंने सिर्फ 19 पारियों में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1000 रन पूरे किए थे। ये भी जान लीजिए कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शॉर्न मार्श हैं जिन्होंने मोहाली के मैदान पर 26 इनिंग में ये कारनामा किया था।

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन

ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 47 पारियों में 44.52 की औसत और 148.53 की स्ट्राइक रेट से टाइटंस के लिए आईपीएल में 1870 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन हैं जो कि अब तक 27 मैचों में 48.79 की औसत और 141.93 की स्ट्राइक रेट से 1171 रन जड़ चुके हैं।

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को चटाई धूल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन की 41 बॉल पर 63 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी इनिंग सूर्यकुमार यादव ने खेली जो कि 28 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में वो 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर 160 रन ही जोड़ पाए और 36 रनों से ये मैच हार गए। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ये दूसरी हार है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement