Shubman Gill के पास इतिहास रचने का मौका, WTC में Team India के लिए Virat और Rohit भी नहीं कर पाए हैं (Shubman Gill)
Shubman Gill Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) खेली जानी है जिसके दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो कि महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने इंटरनेशनल करियर में नहीं कर पाए।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, शुभमन गिल इस सीरीज में अगर 161 रन बनाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। जान लें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने WTC में 2,716 रन बनाए, वहीं किंग कोहली ने इस टूर्नामेंट में 2,617 रन जोड़े। ये दोनों ही दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
भारत के लिए WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी