Advertisement

शुभमन गिल अपने कैच से नाखुश, सोशल मीडिया पर खड़े किए सवाल

WTC Final के चौथे दिन कैमरुन ग्रीन ने शुभमन गिल का जो कैच पकड़ा वो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कई लोग इस कैच पर सवाल उठा चुके हैं और अब शुभमन ने भी अपनी नाराजगी जताई है।

Advertisement
शुभमन गिल अपने कैच से नाखुश, सोशल मीडिया पर खड़े किए सवाल
शुभमन गिल अपने कैच से नाखुश, सोशल मीडिया पर खड़े किए सवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 11, 2023 • 11:27 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final के चौथे दिन एक विवादित कैच देखने को मिला जिसे लेकर कई दिग्गजों ने भी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। ये कैच भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का था जिसे कैमरुन ग्रीन ने सिर्फ एक हाथ से पकड़ा था। जब भारतीय टीम 444 रनों का पीछा करने उतरी तो दोनों ओपनर्स तेजी से रन बना रहे थे लेकिन तभी 41 के स्कोर पर बोलैंड की गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और गली में खड़े कैमरून ग्रीन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 11, 2023 • 11:27 AM

हालांकि, ये कैच क्लीन था या नहीं ये देखने के लिए मैदानी अंपायर्स ने थर्ड अंपायर का रुख किया और थर्ड अंपायर ने काफी रिप्ले देखने के बाद गिल को आउट करार दे दिया। टीवी स्क्रीन पर जैसे ही थर्ड अंपायर ने आउट दिया वैसे ही शुभमन गिल का चेहरा उतर गया और उनके निराशा रूपी भाव देखने लायक थे। हालांकि, इस घटना के बाद भी शुभमन गिल पीछे नहीं हटे और सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे।

Trending

विवादित तरीके से आउट दिए जाने के बाद शुभमन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। पहले तो गिल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ग्रीन की ये तस्वीर शेयर की और साफ-साफ वो अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते दिखे। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी भी शेयर की जिसमें वो अंपायर के इस फैसले पर तालियां बजाते दिखे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गिल के सोशल मीडिया पर ये रिएक्शन देखकर फैंस थर्ड अंपायर पर और भी बौखला उठे। खैर अब जो हो गया, उसे बदला तो नहीं जा सकता लेकिन फिलहाल भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि पांचवें और आखिरी दिन अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जल्दी आउट ना हों क्योंकि अगर ये दोनों पहले सेशन में खड़े रहे तो फिर भारत ये मैच जीतने के बारे में भी सोच सकता है लेकिन अगर भारत ने लंच से पहले 1-2 विकेट गंवा दिए तो लगातार दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी हार तय है।

Advertisement

Advertisement