Shubman Gill Unwanted Record: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि इसी के साथ शुभमन गिल के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कि भारत के 93 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी कप्तान के नाम दर्ज नहीं हुआ।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 26 वर्षीय शुभमन गिल ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपना पहला टॉस जीता है। उन्होंने ये टॉस जीतने से पहले कुल 6 मुकाबले खेले जिसके साथ ही अब वो टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला टॉस जीतने के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले।
जान लें कि इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के ही पूर्व कप्तान बेवन कांगडन हैं जिन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान पहला टॉस जीतने से पहले 7 मुकाबले खेल लिए थे।