शुभमन गिल ने 3 मैच में 360 रन ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर से निकले आगे (Image Source: Google)
शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए गिल ने 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान बना दिए।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में 3 पारियों में 360 रन बनाए, जिसमें पहले वनडे में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे।