शुभमन गिल ()
8 सितम्बर (CRICKETNMORE) शुभमन गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वह अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अब जबकि इंडिया-ए टीम के सदस्य शुभमन सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा। गिल इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम को दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरे मैच में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कप्तान होंगे।
आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वह ऋषभ पंत के साथ-साथ साहा पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
कर्नाटक के ऑलराउंडर के. गौतम को भी इस टीम में जगह मिली है।