टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें शुभमन गिल का नाम नहीं है। हालांकि, शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जरूर टीम के साथ रखा गया है लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि शुभमन गिल रिजर्व खिलाड़ियों में होना भी डिजर्व नहीं करते थे और अब उन्हें जगह मिली है तो वो काफी लक्की हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप विजेता रहे गिल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान 11 मैचों में केवल 322 रन बनाए हैं। सहवाग का मानना है कि गिल को अधिक रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें टीम से बाहर न होना पड़े। मौजूदा सीजन में शुभमन गिल का प्रदर्शन बल्ले से तो खराब रहा ही लेकिन साथ ही उनकी कप्तानी में गुजरात की हालत भी काफी खराब है। गुजरात की टीम मौजूदा सीजन में 55 मैच खत्म होने के बाद अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।
सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि वो भाग्यशाली हैं कि उनका नाम टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में है। केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ उसमें भी नहीं हैं। ये एक अच्छी बात है और उन्हें इससे प्रेरित होना चाहिए। अगली बार उन्हें अपनी जगह एक बार भी नहीं जाने देनी चाहिए। उन्हें अच्छे स्ट्राइक-रेट से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि उसकी जगह ना चली जाए।''