Shubman Gill Century: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (15 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतक ठोका। गिल ने अपनी इनिंग में 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का लगाकर 174.14 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए। गिल का यह शतक खास है क्योंकि रनों का अंबार लगाने वाले 23 वर्षीय गिल का आईपीएल में यह पहला शतक है।
इतना ही नहीं, इस मैच में उन्होंने वह कर दिखाया है जिसकी भविष्यवाणी उन्होंने 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना शतक मिस करने के बाद कर दी थी। जी हां, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गिल ने नाबाद 51 गेंदों पर 94 रन बनाए थे, इस दौरान वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे। लेकिन मैच के बाद उन्होंने यह कह दिया था कि अभी कुछ और मैच बचे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं शतक बनाऊंगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
आज यानी 15 मई 2023 को शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही अपना आईपीएल में पहला शतक ठोकने का सपना पूरा किया और गुजरात टाइटंस के लिए 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेल डाली। बता दें कि यह छोटी उम्र का खिलाड़ी पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाज़ी का दीवाना बना चुका है। गिल के नाम टेस्ट में 2, वनडे क्रिकेट में 4, और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक दर्ज है। इतना ही नहीं, गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने का भी कारनामा भी कर चुके हैं।
