Advertisement

'कुछ मैच बचे हैं, मैं शतक लगाऊंगा', रन मशीन शुभमन गिल ने कहकर ठोक दिया शतक

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (15 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली। यह गिल के आईपीएल करियर का पहला शतक है।

Advertisement
Cricket Image for 'कुछ मैच बचे हैं, मैं शतक लगाऊंगा', रन मशीन शुभमन गिल ने कहकर ठोक दिया शतक
Cricket Image for 'कुछ मैच बचे हैं, मैं शतक लगाऊंगा', रन मशीन शुभमन गिल ने कहकर ठोक दिया शतक (Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 15, 2023 • 09:50 PM

Shubman Gill Century: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (15 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतक ठोका। गिल ने अपनी इनिंग में 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का लगाकर 174.14 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए। गिल का यह शतक खास है क्योंकि रनों का अंबार लगाने वाले 23 वर्षीय गिल का आईपीएल में यह पहला शतक है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 15, 2023 • 09:50 PM

इतना ही नहीं, इस मैच में उन्होंने वह कर दिखाया है जिसकी भविष्यवाणी उन्होंने 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना शतक मिस करने के बाद कर दी थी। जी हां, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गिल ने नाबाद 51 गेंदों पर 94 रन बनाए थे, इस दौरान वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे। लेकिन मैच के बाद उन्होंने यह कह दिया था कि अभी कुछ और मैच बचे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं शतक बनाऊंगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

Trending

आज यानी 15 मई 2023 को शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही अपना आईपीएल में पहला शतक ठोकने का सपना पूरा किया और गुजरात टाइटंस के लिए 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेल डाली। बता दें कि यह छोटी उम्र का खिलाड़ी पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाज़ी का दीवाना बना चुका है। गिल के नाम टेस्ट में 2, वनडे क्रिकेट में 4, और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक दर्ज है। इतना ही नहीं, गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने का भी कारनामा भी कर चुके हैं।

बात करें इस मुकाबले की तो जहां एक तरफ शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 188 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके। भुवी SRH के लिए 20वां ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने विपक्षी टीम को महज 2 रन देकर उनके चार विकेट झटक लिए। इस दौरान एक विकेट रन आउट के तौर पर टीम को मिला। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में 189 रन बनाने होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन 

सनराइजर्स हैदराबाद सब्सीट्यूट: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस सब्सीट्यूट: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी 

Advertisement

Advertisement