भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में 24 अक्टूबर, गुरुवार से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुबखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार खुद टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने गिल के फिट होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने बेंगलुरु में नेट्स में बैटिंग की थी, मुझे उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट होंगे।' इतना ही नहीं, उन्होंने ऋषभ पंत की इंजरी पर भी पॉजिटिव जवाब दिया है। पंत पर बात करते हुए वो बोले, 'ऋषभ ठीक हैं और ऐसा पिछले दिन रोहित ने भी आप लोगों को बताया था। हालांकि उनके घुटने में थोड़ी तकलीफ़ थी, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टेस्ट में कीपिंग कर पाएंगे।'
आपको बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे, क्योंकि उनकी गर्दन में अकड़न की समस्या हो गई थी। इतना ही नहीं, बेंगलुरु टेस्ट के दौरान जब ऋषभ पंत न्यूजीलैंड की पहली इनिंग में विकेटकीपिंग कर रहे थे तब उनकी घुटने पर एक बॉल लगी थी जिसके बाद वो भी काफी दर्द में दिखे थे। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल बना हुआ था कि वो पुणे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं जिसका जवाब टीम इंडिया के सहायक कोच से मिल चुका है।