India vs West Indies 2nd Test Stats: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ल के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
गिल ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 38 मैच की 70 पारियों में 41.49 की औसत से 2697 रन बनाए हैं। अगर गिल ने 35 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल इस लिस्ट में ऋषभ पंत औऱ रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। पंत ने 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं, लेकिन वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं पूर्व कप्तान रोहित ने 40 मैच की 69 पारियों में 2761 रन बनाए हैं।