Advertisement

शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट भी हुआ कम, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं और उनका पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना भी मुश्किल है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 10, 2023 • 08:01 AM
शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट भी हुआ कम, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल!
शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट भी हुआ कम, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल! (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत से की हो लेकिन रोहित शर्मा की टीम के लिए आने वाले मुकाबलों से पहले एक बुरी खबर है।पिछले कुछ दिनों से डेंगू से जूझ रहे भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के साथ-साथ 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो सकते हैं।

शुभमन को फिलहाल चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से गिल का प्लेटलेट काउंट भी कम है और इसी वजह से उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से बचने की सलाह दी गई है। गिल डेंगू बुखार के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल पाए थे और अब उनके तीसरे मैच से भी बाहर होने की उम्मीद है।

Trending


चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराए गए सलामी बल्लेबाज की देखभाल बीसीसीआई के डॉक्टर रिजवान खान कर रहे हैं जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। बीसीसीआई ने शुभमन की फिटनेस को लेकर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, "टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। सलामी बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में चूक गए थे, वो टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। अफगानिस्तान 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। वो चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।'' 

Also Read: Live Score

शुभमन का ना खेलना भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह वो 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट हो जाएं लेकिन फिलहाल जिस तरह गिल का प्लेटलेट काउंट कम है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी मिस कर सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement