भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ही वो फैंस के गुस्से का शिकार हो गए हैं। दरअसल, गिल को अपने नए बल्ले पर ‘प्रिंस’ लिखने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
गिल ने आगामी इंग्लैंड सीरीज से पहले अपने नए बल्ले की झलक साझा की और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की जो कि कप्तान के फोटोशूट की तस्वीरें थी। इन तस्वीरों में गिल ने भारतीय कप्तान का ब्लेज़र और कैप पहनकर पोज़ दिया। वहीं, स्टार बल्लेबाज ने अपना नया बल्ला भी दिखाया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के दौरान किया था।
इस बल्ले पर सबसे नीचे ‘प्रिंस’ भी लिखा हुआ था जो फैंस की निगाहों से बच नहीं सका और जैसे ही इस पर फैंस की नजर गई उन्होंने गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। गिल को अक्सर भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है, उन्हें विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पोस्टर बॉय माना जाता है। हालांकि, खुद को इस खिताब का हकदार बताने का उनका फैसला फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना होनी शुरू हो गई।
Apne BAT pe PRINCE kon likhwata hai bhai
— Dharma (@DharmaCalling) June 11, 2025
Hope he does well !! For the betterment of Indian cricket