Advertisement

रोहित शर्मा से मैंने कहा मैं स्ट्राइक लूंगा फिर मैं 0 पर आउट हो गया: शुभमन गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चर्चा में हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में उन्हें केएल राहुल और मंयक अग्रवाल से ऊपर तरजीह दी गई और अंतिम 15 में जगह मिली।  

Advertisement
Cricket Image for Shubman Gill Talks About To Play First Ball Of The Test Match
Cricket Image for Shubman Gill Talks About To Play First Ball Of The Test Match (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 17, 2021 • 12:52 PM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चर्चा में हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में उन्हें केएल राहुल और मंयक अग्रवाल से ऊपर तरजीह दी गई और अंतिम 15 में जगह मिली।  21 साल के शुभमन गिल ने बीते दिनों एक किस्सा बताया था कि कैसे उन्होंने पहली बार जब पारी की शुरुआत की थी तब वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 17, 2021 • 12:52 PM

शुभमन गिल ने द ग्रेड क्रिकेट के साथ हुई बातचीत में कहा, 'मेरे पहले टेस्ट में, मयंक अग्रवाल दयालु थे, उन्होंने कहा कि आप डेब्यू कर रहे हैं इसलिए मैं पहली गेंद खेलता हूं। अगले टेस्ट मैच में, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक स्ट्राइक लेते हुए मेरे साथ ऐसा ही किया था। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में मैंने रोहित से कहा कि मैं स्ट्राइक लूंगा। उसके बाद मैं बिना खाता खोले पवेलियन लौट गया।'

Trending

बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 1-2 शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिल रहा है। शुभमन गिल ने अब तक केवल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.36 की औसत से उनके नाम 378 रन हैं। शुभमन गिल ने अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने इस महत्वपूर्ण मैच से पहले अपने 15 खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है।

ये है 15 सदस्यीय टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी।

Advertisement

Advertisement