टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चर्चा में हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में उन्हें केएल राहुल और मंयक अग्रवाल से ऊपर तरजीह दी गई और अंतिम 15 में जगह मिली। 21 साल के शुभमन गिल ने बीते दिनों एक किस्सा बताया था कि कैसे उन्होंने पहली बार जब पारी की शुरुआत की थी तब वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
शुभमन गिल ने द ग्रेड क्रिकेट के साथ हुई बातचीत में कहा, 'मेरे पहले टेस्ट में, मयंक अग्रवाल दयालु थे, उन्होंने कहा कि आप डेब्यू कर रहे हैं इसलिए मैं पहली गेंद खेलता हूं। अगले टेस्ट मैच में, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक स्ट्राइक लेते हुए मेरे साथ ऐसा ही किया था। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में मैंने रोहित से कहा कि मैं स्ट्राइक लूंगा। उसके बाद मैं बिना खाता खोले पवेलियन लौट गया।'
बता दें कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 1-2 शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिल रहा है। शुभमन गिल ने अब तक केवल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.36 की औसत से उनके नाम 378 रन हैं। शुभमन गिल ने अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है।