पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए कई सारी चिंताएं हैं और उन्हीं चिंताओं में से एक सबसे बड़ी चिंता का विषय है शुभमन गिल का फॉर्म, जो इस दौरे पर उनसे रूठा हुआ नजर आ रहा है। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद शुभमन दूसरे मैच में भी 12 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले वो सीरीज के शुरुआती मैच में भी महज छह रन बना पाए थे। शुभमन ने खुद इस सीरीज में नंबर तीन पर खेलने का फैसला किया था पर ऐसा लग रहा है कि उन्हें ये नंबर रास नहीं आ रहा है और एशिया के बाहर तो उनके आंकड़े और भी निराश करने वाले हैं। भारत को टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ही व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है लेकिन अगर शुभमन उस सीरीज में भी ना चले तो टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर होगी।
शुभमन का फ्लॉप शो देखकर सोशल मीडिया पर भी उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। इस हताशा के बीच, ट्विटर पर प्रशंसक उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फैंस मीम्स बनाकर कह रहे हैं कि अहमदाबाद की पिच लाई जाए क्या? शुभमन को अहमदाबाद की पिच काफी रास आती है और यही कारण है कि वो उस पिच पर कई शतक भी लगा चुके हैं लेकिन अब वही उनकी ट्रोलिंग का कारण भी बन रहा है।