वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी Viv Richards ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को लंबे समय तक डेट किया था। सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता ने शादी तो नहीं कि लेकिन इस रिलेशनशिप से उनकी एक बच्ची है जिसका नाम मसाबा है। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को अकेले ही पाला है बावजूद इसके मसाबा और विवियन रिचर्ड्स एक दूसरे के बेहद करीब हैं।
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में विवियन रिचर्ड्स संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर लिखा है। नीना गुप्ता ने लिखा कि जब वो विवियन रिचर्ड्स के बच्चे से प्रेग्नेंट हुईं तो कई लोगों से उनको शादी के ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने सिर्फ इस वजह से शादी के सभी प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थीं और अटैच्ड फील करती थीं।
नीना गुप्ता ने कहा था, 'मेरी विवियन से कम ही मुलाकात होती थी लेकिन, फिर भी मैं उनसे जुड़ा हुआ महसूस करती थी। हम कभी-कभी साथ में छुट्टियां मनाने जाते थे और मसाबा ने जो भी समय विव के साथ बिताया या मैंने उसके साथ बिताया वह बहुत अच्छा था। मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी।'