Ben Stokes throws Bat In The Air: रविवार 22 जून को हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जिस विकेट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, वो मिला मोहम्मद सिराज की फायरबॉल पर। इंग्लैंड की पारी संभाल रहे कप्तान बेन स्टोक्स को जैसे ही सिराज ने आउट किया, मैदान में जोश का धमाका हो गया। सिराज दहाड़े, स्टोक्स तमतमाएऔर आगे जो हुआ, उसने सबका ध्यान खींच लिया।
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों को उस ब्रेकथ्रू की सख्त ज़रूरत थी, जो मैच का रुख बदल सके और मोहम्मद सिराज ने वो काम करके दिखा दिया। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक की जो साझेदारी मज़बूत दिख रही थी, उसे सिराज ने आग उगलती गेंद से तोड़ दिया। राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए सिराज ने लेंथ पर गेंद डाली जो अंदर आई और फिर बाहर निकल गई। स्टोक्स ने पॉइंट की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन मोटा किनारा लगकर गेंद सीधे ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। विकेट मिलते ही सिराज ने मैदान में गूंजती दहाड़ लगाई।
स्टोक्स ने जैसे ही अपना विकेट गंवाया, वो खुद पर बुरी तरह भड़क उठे। ग़ुस्से में उन्होंने बल्ला हवा में उछाला, फिर उसे पकड़ा और छाती से भींच लिया। उनकी बॉडी लैंग्वेज साफ कह रही थी ये मौका गंवाना उन्हें कितना भारी लग रहा था। भारत के लिए ये विकेट बेहद अहम रहा, क्योंकि इससे इंग्लैंड की लय टूट गई। स्टोक्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम को एक बडा विकेट मिला।