Mohammed Siraj mimics Faf du Plessis: दिल्ली कैपिटल्स(DC) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले अरुण जेटली स्टेडियम पर प्रैक्टिस के दौरान एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। GT के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने नेट्स में बैटिंग कर रहे फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) की स्टाइल की मज़ेदार नकल की, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत से पहले एक दिलचस्प मोमेंट सामने आया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान GT के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज ने फाफ डु प्लेसिस की बैटिंग स्टाइल की हूबहू नकल की।
फाफ नेट्स में अपनी पावर हिटिंग तकनीक पर काम कर रहे थे और सिराज पीछे से आते हुए उनकी स्टाइल में शैडो बैटिंग करने लगे। उन्होंने फाफ का सिग्नेचर स्टांस अपनाया और कुछ शैडो शॉट भी मारे। सिराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “उफ्फ! क्रेज़ी मैन।”