Advertisement

श्रीलंका बोर्ड का आय़ा बड़ा फैसला, जानिए निदास ट्रॉफी रद्द होगा ना नहीं UPDATE

6 मार्च, (CRICKETNMORE)।श्रीलंका की सरकार ने कैंडी में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद मंगलवार (6 मार्च) को देशभर में 10 दिन की इमरजेंसी लगा दी। जिसके चलते भारत-बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज पर संकट के बादल

Advertisement
निदास ट्रॉफी 2018
निदास ट्रॉफी 2018 ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 06, 2018 • 04:23 PM

6 मार्च, (CRICKETNMORE)।श्रीलंका की सरकार ने कैंडी में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद मंगलवार (6 मार्च) को देशभर में 10 दिन की इमरजेंसी लगा दी। जिसके चलते भारत-बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज पर संकट के बादल मंडरान लगे थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 06, 2018 • 04:23 PM

लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने पुष्टि की है कि इन दंगों का निदाहास ट्रॉफी यानी इस ट्राई सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सारे मुकाबले तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। 

Trending

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने किया अपने Yo-Yo टेस्ट स्कोर का खुलासा, विराट कोहली को दी टक्कर

क्रिकबज से बातचीत में एशले ने कहा, “ सारे मैच शेड्यूल के अनुसार कोलंबो में खेले जाएंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी इसे लेकर एक नोटिस जारी किया है। श्रीलंका में कर्फयू और इमरजेंसी खबरें आ रही है। लेकिन दंगे कैंडी में हुए हैं कोलंबो में नहीं।’’

श्रीलंकन बोर्ड ने बीसीसीआई को भारतीय खिलाड़ियों की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है। 

बता दें कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने पर इस ट्राई सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल समेत कुल 7 टी20 मैच खेले जाएंगे। 

Advertisement

Advertisement