कोलकाता, 19 नवंबर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के रंगना हेराथ ने ऑफ-स्पिन गेंदबाज दिलरुवान परेरा पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है। परेरा ड्रेसिंग रूम की ओर देखने के बाद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की मांग करने के कारण विवादों से घिर गए हैं। हेराथ ने संवाददाताओं से कहा, "मैं इसे साधारण घटना मानता हूं। मैं नाइजल लोंग से समीक्षा के लिए बात कर रहा था। हो सकता है परेरा ने इसे सुन लिया हो। बस।"
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
श्रीलंका की टीम 57वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बना चुकी थी। परेरा सात गेंद खेल चुके थे और उनका खाता नहीं खुला था। अंपायर नाइजेल लॉन्ग ने उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिया परेरा आउट दिए जाने के बाद पवेलियन की तरफ मुड़े, उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और वापस पलटकर डीआरएस की मांग की।