Advertisement

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने बताया, लॉकडाउन के बीच भी खुद को कैसे रख रही है फिट, देखें VIDEO

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान घर पर करीब 10 घंटे सो रही हैं। इसके अलावा वह मूवी देख रही हैं और आनलाइन लूडो भी खेल रही है। बीसीसीआई ने

Advertisement
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2020 • 05:14 PM

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान घर पर करीब 10 घंटे सो रही हैं। इसके अलावा वह मूवी देख रही हैं और आनलाइन लूडो भी खेल रही है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मंधाना ने अपने पूरे दिन का कार्यक्रम बताया है। एक मिनट और 38 सेकेंड के इस वीडियो में मंधाना ने कहा कि वह इस दौरान वह अपनी ट्रेनिंग का विशेष ख्याल रख रही हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2020 • 05:14 PM

मंधाना ने कहा, " फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं फिट रहने का काम रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में हूं और उनके से फिडबैक ले रही हूं। वह हमें (सभी खिलाड़ियों को) को बताते हैं कि फिट रहने के लिए हमें क्या करना है। "

Trending

उन्होंने कहा, " बाकी समय मैं अपने परिवार के साथ बिता रही हूं। हम कार्ड खेल रहे हैं। इसके अलावा खाना बनाने में मैं अपनी मां की भी मदद करती हूं। "

सलाबी बल्लेबाज ने साथ ही कहा, " तीसरी चीज मैं मूवी देखती हूं। मैं सप्ताह में दो-तीन मूवी देख लेती हूं। मूवी देखने के बाद भी काफी समय बचता है और इस दौरान में सोती भी हूं। मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि पूरे दिन खुद को खुश रखने के लिए मैं कम से कम 10 घंटे सोती हूं। "

मंधाना ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा, " घर में रहिए, सुरक्षित रहिए और खुद को शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रखिए। "
 

Advertisement

Advertisement