स्टार इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस समय वूमेंस बिग बैश लीग 2024 (Womens Big Bash League 2024) में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की ओर से खेल रही है। उन्होंने लीग के 32वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की कार्ली लीसन का अद्भुत कैच लपका।
पारी का 15वां ओवर करने आयी लेग स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन ने पहली गेंद लीसन को ऑफ-स्टंप के बाहर फेंकी। लीसन ने इस गेंद को कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की। लेकिन लीसन ने गेंद को गलत टाइम किया। वहीं गेंद हवा में चली गयी। मिड-ऑफ पर खड़ी मंधाना ने उल्टी तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से अद्भुत कैच लपक लिया। लीसन इस मैच में 1(2) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी।
WHAT A STUNNING CATCH BY SMRITI MANDHANA IN WBBL pic.twitter.com/byoJRzx69i
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2024
इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा स्मृति मंधाना और केटी मैक ने क्रमशः 41(29), 41(34) रन का योगदान दिया। अलाना किंग ने पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से 3 विकेट अपने नाम किये। कप्तान सोफी डिवाइन को 2 और क्लो एंसवर्थ ने एक विकेट अपनी झोली में डाला।