CWC 2025, Sneh Rana Takes Stunning Catch: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड जब अपनी लय में नजर आ रही थीं, तभी स्नेह राणा ने मैदान पर ऐसा कमाल किया कि सब दंग रह गए। श्री चरणी की गेंद पर राणा ने हवा में उछलकर एक शानदार कैच लपका और टीम इंडिया को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया। यह कैच देखकर खुद लिचफील्ड भी यकीन नहीं कर पा रही थीं कि स्नेह राणा ने ये कमाल कर दिखाया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। भारत के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड बेहतरीन लय में थीं। लेकिन तभी 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर जबरदस्त कैच को देखने को मिला।
श्री चरणी की गेंद थोड़ी बाहर की ओर थी, जिस पर लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेला। शॉट शानदार था और ऐसा लगा मानो गेंद चौके के लिए जा रही है। लेकिन पॉइंट पर खड़ी स्नेह राणा ने हवा में उछलकर दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक कुछ पल के लिए सन्न रह गए।