Advertisement

VIDEO: कौन हैं भारत की बेटी स्नेहा दुबे, जिन्होंने UN में इमरान खान को जमकर धोया

Sneha Dubey: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को UNGA में भारत की बेटी स्नेहा दुबे की तरफ से करारा जवाब मिला है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं सालाना बैठक चल रही है।

Advertisement
Cricket Image for Sneha Dubey Strong Answer To Former Pakistan Cricketer And Current Pm Imran Khan
Cricket Image for Sneha Dubey Strong Answer To Former Pakistan Cricketer And Current Pm Imran Khan (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 25, 2021 • 03:25 PM

Sneha Dubey: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को UNGA में भारत की बेटी स्नेहा दुबे की तरफ से करारा जवाब मिला है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं सालाना बैठक चल रही है जहां हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तानी पीए ने कश्मीर राग अलापाते हुए भारत को घेरने की कोशिश की। लेकिन भारत की शेरनी स्नेहा दुबे ने ना केवल इमरान खान को करारा जवाब दिया बल्कि उनकी बोलती भी बंद कर दी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 25, 2021 • 03:25 PM

स्नेहा दुबे ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'विश्व भर में माना जाता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का खुले तौर पर समर्थन करता है और उन्हें हथियार मुहैया करवाता है। UNGA द्वारा प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकवादियों को रखने का बेकार रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के ही पास है।'

Trending

भारत की ओर से आगे बोलते हुए स्नेहा दुबे ने कहा- 'ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में ही पनाह मिली थी। आज भी पाकिस्तानी नेतृत्व उसे शहीद कहकर महिमामंडित करता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल उसके पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कौन है स्नेहा दुबे: इंटरनेशनल मामलों में रूची रखने वालीं स्नेहा दुबे को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 2012 बैच की महिला आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में ही यूपीएससी में सफलता प्राप्त की थी। आईएफएस बनने के बाद उनकी नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई थी। शिक्षा की बात करें तो उन्होंने गोवा में शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से स्नातक किया है। वहीं जेएनयू से एमए और एमफिल किया है। 

Advertisement

Advertisement