श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी, सौरव गांगुली ने नंबर 4 पॉजिशन के लिए बताया बल्लेबाज का नाम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकता है।
50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन अब तक इंडियन टीम को नंबर 4 की पॉजिशन के लिए परफेक्ट खिलाड़ी नहीं मिल सका है। श्रेयस अय्यर रिकवर हो रहे हैं, यही वजह है टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो उनके अनुसार श्रेयस की गैरमौजदूगी में इंडियन टीम के लिए नंबर 4 पर बैटिंग कर सकता है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पर भरोसा जताया है। सौरव गांगुली का मानना है कि अगर श्रेयस वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर तिलक वर्मा बैटिंग कर सकते हैं। वह इस मुद्दे पर बात करते हुए बोले, 'किसने कहा कि हमारे पास नंबर 4 का बल्लेबाज नहीं है? मैं तिलक वर्मा को विकल्प के तौर पर देखता हूं क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। तिलक एक बहुत अच्छा युवा खिलाड़ी है। उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके पास जबरदस्त क्षमता है और वह निडर है।'
Trending
बता दें कि बीते समय में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर कई खिलाड़ियों को अजमाया गया है। अगर अय्यर फिट नहीं होते तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिल पाता है या नहीं।
Also Read: Cricket History
गौरतलब है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी।