विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 70 शतक जड़ चुके हैं, लेकिन साल 2019 के बाद से अब तक उनके बल्ले से 71वां शतक नहीं निकला है। इंडियन टीम का स्टार बल्लेबाज़ लंबे समय से सेंचुरी नहीं बना सका है और सभी फैंस उनके बल्ले से शतक का सूखा खत्म होता दिखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इंडियन टीम को एशिया कप खेलना है, लेकिन इससे पहले बीबीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
जी हां, दादा ने विराट की 71वीं सेंचुरी को लेकर भविष्यवाणी की है। सौरव गांगुली ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत है और उनको ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने होंगे। विराट एक महान खिलाड़ी है। वह अच्छा खेल रहा है, लेकिन बस शतक नहीं बना पा रहा। वो एशिया कप में शतक बनाएंगे इसकी मुझे पूरी उम्मीद है।'
बीसीसीआई प्रसिडेंट के बयान से साफ है कि विराट कोहली का 71वां शतक एशिया कप में देखने को मिल सकता है। विराट एशिया कप में अपनी फॉर्म प्राप्त करके एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर विपक्षी टीम के लिए काल बन सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में साल 2019 में जड़ा था।