मुम्बई, 12 मार्च | कप्तान जोंटी रोड्स (नाबाद 53) और हरफनमौला एल्बी मोर्केल (नाबाद 54) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने बुधवार को यहां के डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी मैदान पर खेले गए अपने पहले मुकाबले में विंडीज लेजेंड्स को छह विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विजयी आगाज किया। विंडीज लेजेंड्स द्वारा दिए गए 144 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका लेजेंड्स ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर हासिल कर लिया। रोड्स ने 40 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोर्केल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी हुई।
रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित हो रही इस सीरीज में विंडीज लेजेंड्स को लगातार दूसरी हार मिली है। उसे अपने पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स के हाथों करारी हार मिली थी।
साउथ अफ्रीका लेजेंड्स टीम की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही थी। उसने 25 रनों के कुल योग पर अपने तीन विकेट- हर्शेल गिब्ल (1), मोर्ने वैन विक (10) और जैक्स रुडाल्फ (5) को गंवा दिया।