India vs South Africa 2nd Test Day 2: सेनुरन मुथुसामी और काइल वैरेन की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 6 विकेट के 316 नुकसान पर रन बना लिए हैं और पहला सत्र अपने नाम किया। दूसरे दिन विकेट के 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गवाया।
मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए पहला अर्धशतक जड़ा और 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उनके अलावा वैरेन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाजों के अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन उसे अर्धशतक में तबदील नहीं कर सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली।