Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज,ये बने जीत के हीरो

11 नवंबर,(CRICKETNMORE)। डेविड मिलर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 11, 2018 • 16:32 PM
david miller and faf Du Plessis
david miller and faf Du Plessis (Twitter)
Advertisement

11 नवंबर,(CRICKETNMORE)। डेविड मिलर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

321 रनों के विशाल लक्ष्य का पीथा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 280 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉर्न मार्श  102 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 76 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।

Trending


विशाल लक्ष्य का पीछा करनो उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत खराब रही और 39 रन के कुल स्कोर पर टॉप 3 खिलाड़ी क्रिस लिन, एरॉन फिंच और ट्रेविस हेड पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टोइनिस ने मार्श के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। अंत में एलेक्स कैरी ने 42 रन और ग्लैन मैक्सवेल ने 35 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो रबाडा ने 3-3, वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 औऱ लुंगी नगिडी ने 1 विकेट चटकाया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका टीम के लिए डेविड मिलर ने 108 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 139 रन, वहीं डु प्लेसिस ने 114 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका ने पहले तीन विकेट सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मिलर औऱ डु प्लेसिस ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 252 रन जोड़े। यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका द्वारा किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क,मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो, वहीं जोस हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किया।  


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS