Advertisement

साउथ अफ्रीका ने चौथा वन डे भी जीता, ऑस्ट्रेलिया रचने वाला है शर्मनाक इतिहास

पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में हुए चौथे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 168 रनों के औसत लक्ष्य को

Advertisement
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 09, 2016 • 10:18 PM

पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में हुए चौथे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 168 रनों के औसत लक्ष्य को 87 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 09, 2016 • 10:18 PM

OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सर्वोच्च विश्व वरीय ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम को 36.4 ओवरों में 167 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (69) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट खोकर 35.3 ओवरों में 168 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Trending

एक औसत लक्ष्य के खिलाफ हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (4) और क्विंटन डी कॉक (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए।दोनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज और करियर का तीसरा मैच खेल रहे क्रिस ट्रीमेन ने लिए।

यह भी पढ़ें: दूसरे दोहरे शतक के बाद भी धोनी का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कोहली

हालांकि इसके बाद डू प्लेसिस को अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इसमें उनका साथ ज्यां पॉल ड्यूमिनी (25) और रिली रोसू (नाबाद 33) ने दिया।डू प्लेसिस हालांकि लक्ष्य से थोड़ा ही पहले आउट हो गए। मिशेल मार्श की गेंद पर ट्रेविस हेड ने उनका कैच लपका। प्लेसिस ने 87 गेंदों में आठ चौके लगाए।रोसू ने तेज हाथ दिखाए और 45 गेंदों में पांच चौके लगाकर अंत तक नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने स्टार गेंदबाज डेल स्टेन की गैर मौजूदगी के बावजूद शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में एरॉन फिंच (2) को पवेलियन की राह दिखा दी।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

काइल एबॉट के इस पहले झटके से अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम उबर भी नहीं पाई थी कि पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले डेविड वार्नर (6) को भी एबॉट ने तीसरे ही ओवर में चलता कर दिया।करियर की तीसरा वन डे खेल रहे डेनियर प्रिटोरियस ने अगले ही ओवर में जॉर्ज बेले (1) का विकेट चटकाकर साउथ की कमर ही तोड़ दी।

कप्तान स्टीवन स्मिथ (21) ने इसके बाद मिशेल मार्श (50) के साथ कुछ हद तक संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन करियर का तीसरा मैच खेल रहे तबरेज शम्सी की गेंद पर वह पगबाधा करार दिए गए।

शम्सी ने इसी ओवर में ट्रेविस हेड को भी पवेलियन की राह दिखा दी और 49 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया भारी मुसीबत में नजर आने लगा। मार्श ने इसके बाद हालांकि मैथ्यू वेड (52) के साथ छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचाया।

SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज

मार्श हालांकि अर्धशतक पूरा करने तुरंत बाद एबॉट का शिकार हो पवेलियन लौट गए। उनका कैच विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक ने लपका। मार्श ने 72 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

मार्श के जाने के साथ ही एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। जॉन हेस्टिंग्स (4) और एडम जाम्पा (5) जल्द ही पवेलियन लौट चुके थे।क्रिस ट्रीमेन (नाबाद 23) ने इसके बाद वेड के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 150 के पार ले गए।

साउथ अफ्रीका के लिए एबॉट ने सर्वाधिक चार, जबकि शम्सी ने तीन विकेट हासिल किए। शम्सी के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एरॉन फैंगिसो ने दो विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी बढ़त 4-0 की कर ली।

Advertisement

TAGS
Advertisement