पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में हुए चौथे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 168 रनों के औसत लक्ष्य को 87 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सर्वोच्च विश्व वरीय ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम को 36.4 ओवरों में 167 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (69) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट खोकर 35.3 ओवरों में 168 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
एक औसत लक्ष्य के खिलाफ हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (4) और क्विंटन डी कॉक (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए।दोनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज और करियर का तीसरा मैच खेल रहे क्रिस ट्रीमेन ने लिए।