Advertisement

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने बताई अपनी ख्वाहिश

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| बॉल टेम्परिंग विवाद के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि वह अपने रहते साउथ अफ्रीका में ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहते हैं। गिब्सन ने कहा कि वह नहीं

Advertisement
 South Africa coach Ottis Gibson on ball-tampering scandal
South Africa coach Ottis Gibson on ball-tampering scandal ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2018 • 05:13 PM

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| बॉल टेम्परिंग विवाद के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि वह अपने रहते साउथ अफ्रीका में ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहते हैं। गिब्सन ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनके रहते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बॉल टेम्परिंग जैसे किसी भी विवाद का हिस्सा बने। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2018 • 05:13 PM

गिब्सन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "देखिए, मैं तो यहीं आशा करूंगा कि मेरे रहते हुए साउथ अफ्रीका टीम के साथ ऐसा कुछ न हो। मैं यहां बैठकर यह नहीं कहने वाला कि हम सबसे सही हैं, लेकिन इतना वादा करता हूं कि हम नियमों के साथ खेलने की कोशिश करेंगे। हम जानते हैं कि नियमों कि वह सीमा रेखा कहां है और हम कभी भी उसे पार नहीं करेंगे।"

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पिछले पांच साल में तीन बार साउथ अफ्रीका की टीम बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों में फंसी है, लेकिन पिछले साल सितम्बर में गिब्सन के कोच बनने के बाद से टीम किसी भी प्रकार से ऐसे विवाद में नहीं फंसी है।

फाफ डु प्लेसिस 2013 में संयुक्त अरब अमीरात में एक मैच के दौरान गेंद को अपनी जिपर पर घिसते नजर आए थे। इसके बाद, 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें गेंद को चुइंगम से रगड़ते देखा गया था। यह विवाद भी काफी बड़ा हुआ था। 

इसके अलावा, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान वर्नोन फिलेंडर को गेंद को अंगूठे से दबाते हुए देखा गया था। इन तीनों मामलों में से दो में दोनों खिलाड़ियों ने स्वयं पर लगे निलंबन को स्वीकार कर लिया था, लेकिन तीसरे मामले में प्लेसिस ने अपील की थी।

Advertisement

Advertisement