टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी,अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो सकती है टी-20 सीरीज
21 मई,नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में घरेलू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट बंद है। इस बीच ही भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। भारत अगस्त महीने में तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए
21 मई,नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में घरेलू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट बंद है। इस बीच ही भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। भारत अगस्त महीने में तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जा सकती है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक फॉल ने गुरुवार को ऑनलाइन प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। फॉल ने कहा कि इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई से बात चल रही है।
Trending
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई थी। 12 मार्च को धर्मशाला में खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद कोरोनावायरस के कारण यह सीरीज बीच में ही स्थगित करनी पड़ी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को जुलाई में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है। लेकिन बीसीसीआई ने इसे लेकर अब तक कोई ऐलान नहीं किया है।