19 फरवरी से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को चुना है जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है।
आईसीसी ने खुद साउथ अफ्रीका की टीम में हुए बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट साझा कर फैंस को ये बताया है कि साउथ अफ्रीका ने बैक इंजरी से परेशान एनरिक नॉर्खिया की जगह 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश को टीम में चुना है जिन्होंने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ एक वनडे और एक टेस्ट मैच ही खेला है।
आपको बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू मैच में काफी प्रभावित किया था। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 81 रन बनाए थे और 5 विकेट झटके थे। वहीं ODI डेब्यू में बॉश ने 40 रन बनाए थे, वहीं एक विकेट भी अपने नाम किया था। ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश के अलावा यंग लेफ्ट हेंड पेसर क्वेना मफाका को भी टीम में जोड़ा है जो कि ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
JUST IN: South Africa have named Anrich Nortje’s replacement in their ICC Men’s Champions Trophy 2025 squad.
— ICC (@ICC) February 9, 2025
Details https://t.co/xTRJ6Oap9O pic.twitter.com/wnMXU2j96d