Match 1: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का किया फैसला, देखिए प्लेइंग XI
30 मई। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान ओवल में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
30 मई। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान ओवल में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीकी टीम में डेल स्टेल चोटिल नहीं हैं ऐसे में तेज गेंदबाजी डीपार्टमेंट की जिम्मेदारी कैगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी पर होगी तो वहीं स्पिनर इमरान ताहिर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Trending
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर पर तेड गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले चहलुकवे, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद