भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार(14 नवंबर) से कोलकाता में शुरू होने जा रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी, जबकि अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। इतिहास बताता है कि भारत की धरती पर अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद कमजोर रहा है। इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का घरेलू रिकॉर्ड किसके पक्ष में है।
भारत और साउथ अफ्रीका जब भी टेस्ट में आमने-सामने होते हैं, मुकाबला हमेशा रोमांचक रहता है। लेकिन भारतीय सरज़मीं पर तस्वीर बिल्कुल अलग दिखती है।
भारत में साउथ अफ्रीका का फीका रिकॉर्ड
अफ्रीका ने अब तक भारत में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमे से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाए हैं। 11 मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि घर में भारत का दबदबा हमेशा भारी रहा है।