रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया
केपटाउन, 19 फरवरी। इमरान ताहिर (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और अंतिम क्षणों में क्रिस मॉरिस की बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दो
केपटाउन, 19 फरवरी। इमरान ताहिर (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और अंतिम क्षणों में क्रिस मॉरिस की बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
स्कोरकार्ड: पहला टी-20, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
Trending
वैन्यू: न्यूलैंड्स, केप टाउन
टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
इंग्लैंड की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए। एलेक्सल हेल्से (27 रन) और जोस बटलर (नाबाद 32 रन) इंग्लैंसड के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे। साउथ अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा। ताहिर ने अपने चार ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा काइल एबॉट ने दो विकेट अपने खाते में डाले।
साउथ अफ्रीका पारी: जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्यट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला (22), इसके बाद फाफ डु प्लेकसिस (25) और जेपी डुमिनी (23) रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली। इंग्लैंदड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने तीन, मोइन अली ने दो और अब्दुनल रशीद और बेन स्टोक्सर ने एक-एक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच : इमरान ताहिर (4 विकेट)
सीरीज स्कोर: साउथ अफ्रीका 1-0 आगे।
टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड (अंतिम एकादश): एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, डेविड विले, रीस टॉप्ले
साउथ अफ्रीका (एकादश): हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, रिली रोसो, डेविड मिलर, डेविड वीज, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, इमरान ताहिर