Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथेम्पटन टेस्ट में 266 रनों से हारी टीम इंडिया,सीरीज 1-1 से बराबर

मेजबान इंग्लैंड ने साउथेम्पटन में चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 266 रनों से हराकर मैच जीत लिया है।

Advertisement
Moeen Ali
Moeen Ali ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 08:53 PM

साउथंपटन/नई दिल्ली. 31 जुलाई (हि.स.) । साउथंपटन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को 266 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इंग्लैंड द्वारा दिये गये 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 178 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड में यह भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी पराजय है। युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से पार्ट टाइम आफ स्पिन गेंदबाज मोइन अली ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिये। जिमी एंडरसन को बल्लेबाजी पिच पर शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एंडरसन ने मैच में सात विकेट लिये। पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अब 1-1 की बराबरी पर है। इससे पहले भारत ने लार्ड्स टेस्ट 96 रनों से जीता था। अगला मैच 7 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जायेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 08:53 PM

इसके पहले पहली पारी में 330 रन पर आउट होने के बाद भारत 269 रन से पिछड गया था लेकिन इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने फालोआन देने की बजाय दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया ताकि उनके गेंदबाजों को आराम मिल सके। इंग्लैंड ने दूसरी पारी चार विकेट पर 205 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। पारी घोषित करने के समय कप्तान एलेस्टेयर कुक 70 रन बनाकर खेल रहे थे जो मैच में उनका दूसरा अर्धशतक है। कुक ने 114 गेंद में सात चौकों की मदद से यह रन बनाये। जो रुट (56) को रविंद्र जडेजा द्वारा बोल्ड किये जाने के साथ ही इंग्लैंड ने पारी समाप्ति की घोषणा की। जडेजा ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये। इस तरह इंग्लैंड ने भारत के सामने 445 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

Trending

भारत ने 445 रन के मुश्किल लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी की खराब शुरुआत की। स्टुअर्ट ब्राड के थ्रो पर विजय रन आउट हो गए। पुजारा का खराब फार्म जारी रहा जो स्पिनर मोईन अली की गेंद पर पहली स्लिप में क्रिस जोर्डन को कैच दे बैठे । कोहली और धवन ने तीसरे विकेट के लिये 51 रन जोडे लेकिन धवन को जो रुट ने बेहतरीन आफ ब्रेक गेंद पर स्लिप में जोर्डन के हाथों लपकवाया। वहीं अली ने विराट कोहली को बोल्ड किया। पांचवे दिन के खेल के शुरुआत में जेम्स एंडरसन के सामने भारतीय पारी बिखरती चली गयी। एंडरसन ने पहले रोहित शर्मा को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया और उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया। एंडरसन ने उन्हें भी विकेट के पीछे लपकवाया। रोहित और धोनी दोनों ने 6-6 रन बनाये ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement