वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अभी तीन हफ्ते पहले ही उस दिन की 19वीं वर्षगांठ मनाई थी जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाया था। 2004 में एंटीगा टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लारा ने नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी और आज भी उनका ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने लारा के इस रिकॉर्ड को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
स्टेन ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम की वजह से लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड नहीं टूटा। उन्होंने SRH के YouTube चैनल पर एक हालिया वीडियो में इस बात को स्वीकार किया। लारा टीम बस में बैठकर अपनी इस पारी को याद कर रहे थे तभी स्टेन ने उनसे कहा, "आपका स्वागत है। दक्षिण अफ्रीका के कारण आपके पास अभी भी आपका रिकॉर्ड है।'
दरअसल, स्टेन जुलाई-अगस्त 2006 में दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे की बात कर रहे हैं। जहां एक मौका ऐसा आया था जब महेला जयवर्धने लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे। हालांकि, वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए और 374 रन बनाकर आउट हो गए।