‘अगर मैं केन विलियमसन होता तो खुद 14 करोड़ नहीं लेता’, SRH के कप्तान की धीमी पारी पर भड़के फैंस (Image Source: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की पावरप्ले के दौरान धीमी गति से बल्लेबाजी की प्रशंसकों ने आलोचना की है। साथ ही प्रशंसकों ने उन्हें रविवार रात यहां एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली हार का दोषी ठहराया है।
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की 57 गेंदों में 99 रनों की पारी और डेवोन कॉनवे की 55 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी की बदौलत सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। हैदराबाद ने 13 रन से मैच को गंवा दिया।
एक फैन ने लिखा, अगर मैं विलियमसन होता तो खुद 14 करोड़ नहीं लेता।
If I was Williamson I myself wouldn't have accepted 14 crores..
— Danny (@Ddnyana) May 1, 2022