Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangaluru, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार, 25 अप्रैल को हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कप्तान बना सकते हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है। वो 6 मैचों में 54 की औसत और 216 की स्ट्राइक रेट से 324 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान हेड के बैट से एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी निकली है। पिछले मैच में हेड के बैट से 32 बॉल पर 89 रनों की तूफानी पारी निकली थी। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप विराट कोहली को चुन सकते हो। विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो 8 मैचों में 63 की औसत से 379 रन बना चुके हैं।