17 जून। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टम्पस तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 34 रन बनाए लिए हैं। डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में श्रीलंका वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में बनाए गए 300 रनों स्कोर के तहत 13 रनों से पीछे है। महेला उद्वाते (11) और कासुन रंजीता नाबाद हैं। रंजीता ने खाता नहीं खोला है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
श्रीलंका ने पहली पारी में कप्तान दिनेश चंडीमल की ओर से खेली गई 119 रनों नाबाद शतकीय पारी के दम पर 253 रन बनाए थे। आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन मैच में विवाद का रूख ले लिया जब श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरने से मना करने लगे।
हुआ ये था कि मैच के अंपायर अंपायर अलीम डार और इयान गाउल्ड ने गेंद से छेड़छाड़ की आशंका के कारण पहली वाली गेंद को बदल दिया।