एशिया कप 2022 का आगाज़ हो चुका है लेकिन ये आगाज़ श्रीलंका के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दसुन शनाका की टीम सिर्फ 105 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया।
हालांकि, इस मैच के दूसरे ही ओवर में एक विवादित फैसला भी देखने को मिला। पथुम निसांका का आउट होना एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। नवीन उल हक की गेंद पर निसांका को ऑन-फील्ड अंपायर ने कैच आउट दे दिया लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज ने इस फैसले को रिव्यू करने का फैसला किया। इसके बाद टीवी अंपायर ने रिप्ले देखा और रिप्ले में देखने को मिला कि अल्ट्रा-एज पर बिल्कुल ना के बराबर स्पाइक था।
ये घटना दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब थर्ड अंपायर ने निसांका को बिना किसी उचित प्रमाण के आउट दे दिया। हालांकि, ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि ऑन-फील्ड अंपायर ने पहले ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज को आउट दे दिया था और तीसरे अंपायर को कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला जिसके चलते उन्हें भी आउट देना पड़ा।
— Bleh (@rishabh2209420) August 27, 2022