W,W,W,W,W: वानिंदु हसरंगा ने ओमान के बल्लेबाज़ों पर ढाहा कहर, श्रीलंका ने मैच 10 विकेट से जीता
श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराकर मुकाबला जीता है। इस मैच में वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट झटके।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का 11वां मुकाबला ओमान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (23 जून) को खेला गया था जिसे श्रीलंकाई टीम ने बेहद आसानी से 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में ओमान का बैटिंग लाइनअप लंकाई गेंदबाज़ों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिसके बाद श्रीलंका को 99 रनों का टारगेट मिला जिसे उन्होंने महज 15 ओवर में हासिल करके जीत प्राप्त की।
चमके हसरंगा
Trending
इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ओमान की टीम पर कहर बनकर बरसे। हसरंगा ने 7.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसके दौरान उन्होंने विपक्षी टीम को महज 13 रन देकर उनके पांच विकेट झटक लिये। हसरंगा के सामने ओमान के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। हसरंगा के अलावा लाहिरू कुमारा ने 8 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट, और कसून रजिथा ने 6 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
दिमुथ करुणारत्ने ने जड़ा पचासा
श्रीलंका के गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बल्लेबाज़ों को 99 रनों का लक्ष्य हासिल करके टीम को जीत दिलवाने की जिम्मेदारी थी जिसे बेहद आसानी से लंकाई टीम की सलामी जोड़ी ने पूरा किया। दिमुथ करुणारत्ने बैट के साथ टीम के हीरो रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 61 रन बनाए, वहीं पथुम निसांका ने 39 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल का हाल
बता दें कि श्रीलंका और ओमान आईसीसी 2023 क्वालीफायर मैच में ग्रुप बी का हिस्सा हैं। श्रीलंका अब तक दो मैचों में दो जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है। वहीं ओमान की टीम 3 मैचों में 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है। स्कॉटलैंड की टीम तीसरे, आयरलैंड की टीम चौथे और यूएई की टीम ग्रुप बी में पांचवें स्थान पर है।
ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर वेस्टइंडीज पहले और जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर नीदरलैंड, चौथे पर नेपाल और पांचवें पर यूएसए की टीम मौजूद है।