W,W,W,W,W: वानिंदु हसरंगा ने ओमान के बल्लेबाज़ों पर ढाहा कहर, श्रीलंका ने मैच 10 विकेट से जीता (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का 11वां मुकाबला ओमान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (23 जून) को खेला गया था जिसे श्रीलंकाई टीम ने बेहद आसानी से 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में ओमान का बैटिंग लाइनअप लंकाई गेंदबाज़ों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिसके बाद श्रीलंका को 99 रनों का टारगेट मिला जिसे उन्होंने महज 15 ओवर में हासिल करके जीत प्राप्त की।
चमके हसरंगा
इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ओमान की टीम पर कहर बनकर बरसे। हसरंगा ने 7.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसके दौरान उन्होंने विपक्षी टीम को महज 13 रन देकर उनके पांच विकेट झटक लिये। हसरंगा के सामने ओमान के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। हसरंगा के अलावा लाहिरू कुमारा ने 8 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट, और कसून रजिथा ने 6 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।