ICC के फैसले के खिलाफ हुए दिनेश चांदीमल, बॉल टेम्परिंग से किया साफ इनकार
कोलंबो, 18 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बॉल टेम्परिंग के आरोप से साफ इनकार कर दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे
कोलंबो, 18 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बॉल टेम्परिंग के आरोप से साफ इनकार कर दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद चांदीमल को इस मामले की सुनवाई में पेश होना पड़ेगा।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
उल्लेखनीय है कि मैदानी अंपायर अलीम डार और इयान गोल्ड ने मैच के दूसरे दिन गेंद की स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की थी। आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के तीसरे दिन सुबह वेस्टइंडीज को पांच रन अतिरिक्त दे दिए। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इसका विरोध करते हुए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। ऐसे में मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ।
आईसीसी ने अपने ट्विटर पर जारी पोस्ट में श्रीलंका के कप्तान चांदीमल को आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 स्तर के उल्लंघन का दोषी कहा था, जिसे चांदीमल ने सिरे से नकार दिया है। ऐसे में इस टेस्ट मैच के बाद इस मामले में रेफरी जवागल द्वारा की जानेवाली सुनवाई में श्रीलंका के कप्तान को मौजूद होना होगा।
चांदीमल को आईसीसी द्वारा बॉल टेम्परिंग का दोषी ठहराए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) अपने खिलाड़ियों के पक्ष में उतरा।
एसएलसी ने एक मीडिया रिलीज के जरिए यह कहा कि वह अपनी टीम के किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लगे असंगत आरोपों से उसका बचाव करेगा।