भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं। विराट श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वो 2 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं। हालांकि, पहले वनडे से पहले विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक श्रीलंकाई फैन चोकली कहकर छेड़ता है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोहली अपने वार्म-अप रूटीन से गुजर रहे होते हैं, तो एक फैन ने अचानक "चोकली-चोकली" का नारा लगाना शुरू कर दिया, कोहली ने भी इस फैन की आवाज़ सुन ली और अपना सिर प्रशंसक की ओर घुमाया और इस फैन को गुस्से में जवाब भी दिया। विराट के चेहरे पर नाखुशी के भाव से ये स्पष्ट था कि वो इस फैन की हरकत से खुश नहीं थे।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए 'चोकली' शब्द का प्रयोग करते हैं। इसमें उनके उपनाम 'कोहली' को 'चोकिंग' शब्द के साथ जोड़ा गया है, जो इस धारणा को दर्शाता है कि कोहली भारत के लिए नॉकआउट मैचों में कम प्रदर्शन करते हैं।
Someone called Virat Kohli a chokli in front of him in the dressing room of Colombo ground in Sri Lanka, after which Virat got angry.
— (@rushiii_12) July 31, 2024
No way now Lankan fan's also owning Virat Kohli pic.twitter.com/ru4KbRUfBX