भारत बनाम श्रीलंका ()
29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को भोजनकाल तक 550 रनों के लक्ष्य की पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम के दो विकेट 85 रनों के कुल योग पर झटक लिए हैं।
श्रीलंका ने एक समय 29 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने (44) और कुशल परेरा (24) ने नाबाद रहते हुए टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। परेरा और दिमुथ ने अब तक 17.2 ओवरों में 56 रनों की साझेदारी की है।
दिमुथ ने 74 गेदों पर पांच चौके लगाए हैं, जबकि परेरा ने 46 गेंदों का सामना कर दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है।