World Cup 2023 Match 30: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और (Image Source: Google)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कल खेला जाएगा। दोनों टीमों को अभी तक दो जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा हैं और आगामी मैच में हारने वाली टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।
हेड टू हेड: SL vs AFG
दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से श्रीलंका ने 7 और अफगानिस्तान ने 3 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है। दोनों टीमें इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों बार श्रीलंकाई टीम विजेता बनी थी।